चंद्रपुरा (धनबाद) चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के दुगदा में सोमवार की सुबह
करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दुगदा के फुलझरिया
बस्ती निवासी बस एजेंट रंजीत सिंह पर ताबड़ तोड़ तीन फायर किए। गंभीर रूप
से घायल रंजीत का इलाज बोकारो में हो रहा है। गाोली की आवाज सुनते ही
ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को आते देखकर दोनों अपराधी बाइक से दुगदा मुख्य
सड़क होते हुए भाग निकलने में कामयाब रहे। दुगदा पुलिस मामले की छानबीन
में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रंजीत सिंह अपनी बाइक
जेएच 10 बीजी 7026 बजाज प्लेटिना से बस एजेंटी के लिए दुगदा बस स्टैंड आ
रहा था। इसी दौरान दुगदा बस्ती आदर्श उच्च विद्यालय के समीप घात लगाए दो
अपराधी जो हेलमेट पहने हुए थे रंजीत सिंह को देखते ही ताबड़तोड़ तीन
गोलियां चलाई। जिससे रंजीत सिंह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर शौच के लिए निकले ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख दोनों अपराधी बाइक से भाग निकले। दुग्दा थाना प्रभारी
राजेश रंजन ने बताया कि घायल बस एजेंट रंजीत सिंह ने अपराधियों के नाम
बताएं है। पुलिस अनुसंधान कर रही है, अपराधी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में
होंगे।