google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

ट्रैफिक सिग्नल के गिरे पोल से दुर्घटना का खतरा

 

रणधीर वर्मा चौक पर महीनों से गिरा पड़ा है पोल, जिम्‍मेदारों का ध्‍यान नहीं

रणधीर वर्मा चौक के पास रोड पर गिरा ट्रैफि‍क सिग्‍नल लाइट का पोल

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप ट्रैफिक लाइट दुर्घटना का संकेत दे रही है. सड़क की टर्निंग पर बीच रोड पर गिरे पड़े ट्रैफि‍क सिग्‍नल पोल से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा है. सबसे ज्‍यादा खतरा बाइक सवारों को है. रात के अंधेरे में छोटी-बड़ी गाड़ि‍यां इस पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. कई महीनों से पोल गिरा पड़ा है. इस रोड से नगर निगम व अन्‍य विभागों के जिम्‍मेदार अधिकारी रोज आना-जाना करते हैं. विधायक सांसद समेत राजनीतिक दलों के नेताओं का आना-जाना लगा रहता है. इस ट्रैफिक पोल पर उनकी नजर जाती ही होगी, लेकिन अनदेखा कर निकल जाते हैं.

कोलकाता से इंजीनियर बुलाने की बात कह बंद कर दी लाइट
वर्ष 2011 में जब शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए, तो शहरवासी महानगरों की भांति यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होने का सपना देखने लगे. दो दिनों तक ट्रायल में सिग्नल लाइट जलाई गई, पर तकनीकी खराबी के कारण बार-बार बंद होने लगी. इससे ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन मुश्किल हो रहा था. लिहाजा, कोलकाता से इंजीनियर बुलाने की बात कह ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिया गया. उसके बाद न तो इंजीनियर आया, न ही सिग्नल चालू हो सका. अब यह सड़क पर पड़ा दुर्घटना का संकेत दे रहा है.

Related Articles

Back to top button
Close