जामताड़ा : बराकर के कारोबारी से 11 लाख रुपये लूट के मामले में शामिल आरोपितों के कई सच चौंकाने वाले हैं। इनमें से कई आरोपित हिस्ट्री शीटर, कई मामलों के आरोपित और सजायाफ्ता तो तीन ऐसे आरोपित भी इस कांड में शामिल हैं।वे धनबाद के विभिन्न थानों में खबरी की भूमिका अदा कर रहे थे। इन आरोपितों के इस लूटकांड में शामिल होने की जानकारी मिलते ही इन थानों के थानेदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूत्रों के अनुसार इनमें से पुलिस की गिरफ्त से अबतक दूर मिहिजाम का रहने वाला अनवर अंसारी के साथ बाबू अंसारी और गुड्डू अंसारी निरसा, गोविंदपुर और चिरकुंडा थानों का खबरी बना बैठा था। ताकि एक तरफ पुलिस में उनकी पैठ व अच्छी इमेज बनी रहे और दूसरी ओर अपराधियों से साठगांठ कर दूसरे इलाके में गैंगस्टर के रूप में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सके।
मुग्मा के एक गैरेज मिस्त्री से बहाने से मांग की ली थी बाइक : पुलिस सूत्रों के अनुसार कारोबारी से लूट के दौरान अपराधियों ने दो बाइक एक स्कार्पियो का इस्तेमाल किया था। इनमें से एक बाइक मिहिजाम के बजरापाड़ा के रज्जाक की थी तो दूसरी बाइक इन शातिरों ने मुग्मा के एक गैरेज से बहाना बनाकर लिया था। फिर इसी बाइक में तेल डालकर ये अपराधी कारोबारी के रेकी करते जामताड़ा तक पहुंचे और इस लूटकांड को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार इसमें कम से कम 11 अपराधी शामिल थे। इनकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों और लूटकांड के लिए इस्तेमाल की गई स्कार्पियो की तलाश में जुटी है।
आपस में बांट लिए थे एक-एक लाख की रकम: पुलिस के अनुसार इन अपराधियों को इस बात का काफी समय से पता था कि बराकर का कारोबारी हर हफ्ते बेचे गए माल के पैसे लेने अपनी गाड़ी से जामताड़ा आता है। इन आरोपितों ने पहले तो कारोबारी की रेकी और बाद में सुनसान जगह देखकर जामताड़ा-मिहिजाम रोड पर पोल फैक्ट्री के पास लूट की वारदात काे अंजाम दिया। बाद इन आरोपितों ने लूट के पैसों से एक-एक लाख रुपये की रकम आपस में बांट ली थी और इन्होंने ये पैसे खर्च भी कर डाले।
नीलदाहा के रास्ते अपने ठिकानों की ओर भागे थे अपराधी: पुलिस को पहली कामयाबी जामताड़ा के विभिन्न ठिकानों से सीसीटीवी फुटेज के जरिए हाथ लगा। बाद में ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि अपराधी अपनी दो बाइक और स्कार्पियो लेकर मिहिजाम-जामताड़ा रोड स्थित बोदमा के पास से नीलदाहा होकर भागे हैं। इन शातिरों का सुराग तलाशती पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो ग्रामीणों ने दो बाइक और एक स्कार्पियो के इस रास्ते से जाने की बात बताई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने हाल के दिनों में जेल से निकले अपराधियों का पता लगाया तो इस बात का खुलासा हुआ कि लूटकांड में शामिल आरोपित इन दिनों मिहिजाम और जामताड़ा इलाके में देखे जा रहे हैं। इन्हीं तथ्यों को आधार मान पुलिस की टीम को इन अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली।