google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने लालमणि वृद्धा आश्रम को भेंट की महत्वपूर्ण वस्तुएं

भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति आश्रम प्रबंधन के वृद्धजनो सेवा भाव से हुई प्रभावित

 

धनबाद: मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, धनबाद के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम, अपना घर, आसनडाबर, कदैया रोड धनबाद में आश्रय ले रहे 35 वृद्धजनों को बीस दीवाल पंखे, सोनी एवं एमआई के दो बड़े टीवी, चार अलमीरा, पांच रैक टेबल, नौ एयरपोर्ट चेयर, दस चेयर, पांच दिवाल घड़ी, 30 किलो दाल, 15 किलो सरसों तेल, 15 किलो रिफाइंड तेल, भोजन के मसाले एवं 35 पैकेट गिफ्ट पैक जिसमें हॉर्लिक्स,चादर,गमछे, बिस्किट इत्यादि वस्तुएं थी जिन्हें आश्रम पहुंची सुमित्रा राणा अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति पटना, नीतू गुप्ता,मीरा कुमार, इंदिरा नायक, सुषमा श्रीवास्तव और सविता सिंह सभी सदस्या भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति, पटना ने उपहार स्वरूप भेंट किया। इन जरूरी वस्तुओं के मिलने से आश्रम के सभी माता-पिता खुशी से गदगद हो गए और उन्होंने सभी को हार्दिक आशीर्वाद दे कर अभिनंदन किया। भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति सदस्य नीतू गुप्ता ने कहा मैं आश्रम के संचालन समिति को धन्यवाद देना चाहूंगी जो वृद्धजनों की सेवा में निस्वार्थ लगे हैं बहुत ही समाज के लिए महत्वपूर्ण मानवता पूर्ण कार्य कर रहे जो इन वृद्धजनों के अपने बच्चे नहीं कर पाए। वर्तमान युवाओं को संदेश में कहा की आज के युवाओं को यही कहना चाहूंगी कि अपने परवरिश का मान रखें और अपने माता-पिता का हमेशा ख्याल और सम्मान करें। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने वृद्धजनों को काफी वस्तुएं प्रदान की इसके लिए आश्रम के प्रबंधन समिति और आश्रम के सारे माता-पिता खुश है और भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति को हार्दिक आशीर्वाद और धन्यवाद देती है उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अपने माता-पिता का ख्याल रखें उन्हें समय दे उनसे बातें करें ताकि इस आश्रम में उन्हें आना ना पड़े। आज लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव डॉ।देवेंद्र सरण, कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर, सह सचिव सुरेंद्र यादव ,सदस्या प्रीति सिंह, केअर टेकर सुबल और शांति तथा भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

V Bharat News रिपोर्ट :- विश्वजीत सिन्हा कैमरामैन राजकुमार सिंह

Related Articles

Back to top button
Close