धनबाद : आज सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद के बरवा रोड स्थित सभागार में अपराह्न 3.00 बजे स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान के वरिष्ठतम मुख्य वैज्ञानिक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मंच पर आसीन महानुभावों में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक, श्री जे. के. सिंह एवं प्रशासन नियंत्रक, श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे।
02 से 17 मई, 2022 तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 02 मई को सभी स्टॉफ सदस्यों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। इसके अलावा प्रभात फेरी, आवासीय एवं कार्यालय परिसरों, अनुभागों-प्रभागों की साफ-सफाई, स्टॉफ सदस्यों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्टॉफ सदस्यों के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रशासन नियंत्रक, श्री आलोक शर्मा ने सभागार में उपस्थित वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2 अक्टूबर, 2014 स्वच्छ भारत मिशन अभियान के पश्चात हम सभी साफ-सफाईं के प्रति पहले की अपेक्षा अधिक जागरूक हुए हैं। उन्होंने जीवन में सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर अनेक बीमारियों से हम ग्रस्त हो सकते हैं। यहां तक कि कभी-कभी भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
वरिष्ठतम मुख्य वैज्ञानिक श्री गौतम बनर्जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि विदेशों में जो प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सौन्दर्य है वो सभी हमारे देश में भी मौजूद है। यहां किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है, केवल मात्र स्वच्छता की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। देश को पूर्णतः विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देना होगा। हमारे देश में ऊर्जा की कमी है, इसलिए हमारे वैज्ञानिकों को इस दिशा में सोचने की जरूरत है कि देश में यत्र-तत्र फैले डम्पिंग से उर्जा उत्पन्न किया जा सकता है या नहीं?
मंचासीन महानुभावों ने पुरस्कार वितरण कर पुरस्कार विजेताओं की हौसला अफजाई की।
मुख्य वैज्ञानिक, श्री जे. के. सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जबकि श्रीमती संस्कृति कुमारी ने मंच का संचालन किया।