गुजरात के मोर्बी जिले से बड़े हादसे नमक फैक्टी की दीवार गिर गई 12 मजदूरों की मौत
गुजरात के मोर्बी जिले से बड़े हादसे की खबर है. यहां नमक फैक्टी की दीवार गिर गई. दीवार में दबकर 12 मजदूरों की मौत हो गइ है. मलबे में और भी मजदूरों के दबने की आशंका है. राहत कार्य जारी है. हादसे के वक्त मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुआ कहा ‘मोर्बी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. मोर्बी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने का एलान पीएम ने किया है. वहीं घायलों को 50,000 रुपये देने की बात कही है.