धनबाद जिले के गोमो आरपीएफ टीम ने मंगलवार को अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जेनरल कोच डी-2 के सीट के नीचे से गांजा बरामद किया है जिसके बाद पुलिस अगल-बगल के यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने अपना समान नहीं बताया।
जांच करने पर उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक में लपेटा हुआ पांच पाकेट मिला। उनमें गांजा भरा हुआ था। गांजा से भरे बैग जब्त कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बैग में 18 किलो 800 ग्राम गांजा था। गांजे की कीमत करीब 1 लाख, 88 हजार रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने जब्त गांजा रेल थाना गोमो पुलिस के हवाले कर दिया है।