google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingदेवघर

लूट छिनतई में शामिल 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लूट की बना रहे थे योजना

धनबाद : धनबाद पुलिस ने लूट छिनतई जैसे कांडो में संलिप्त चार अपराधियों को दबोचा है. सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी काली मंदिर के प्रांगण में हथियार से लैस 6 अपराधी लूट डकैती की योजना बना रहे थे. जंहा पुलिस गुप्त सुचना पर पहुंची और चार अपराधियों को धर दबोचा। बाकी दो अपराधी रात और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया पकडे गए अपराधी राजा अंसारी उर्फ़ साजिद उर्फ़ पिंटू, हेमंत केवट(तोपचांची), मो फिरोज अंसारी(तोपचांची), असलम हुसैन अंसारी(तोपचांची) है, जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
अपराधियों ने हल में हुए भागाबांध में महिला से 49 हजार रूपये दो आधार कार्ड, एक पासबुक की छिनतई, बरवड्डा में बाजार समिति से 70 हजार रूपये की छिनतई, झरिया में भगतडीह मोड़ से दो लाख की छिनतई जैसे माम लो में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
जब्त किये गए सामान और हथियार
अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, दो फोन, दो बाइक, नकद 1850 रुपया, छिनतई के दौरान पहने गए टीशर्ट, छिनतई में साथ ले गए पीड़िता का आधारकार्ड

Related Articles

Back to top button
Close