19 मई से क्लीनिक में योगदान देंगे
धनबाद
डॉक्टर समीर कुमार धनबाद लौट आए हैं. उन्होंने बैंक मोड़ के मटकुरिया स्थित अपने सुयश क्लीनिक में बैठना प्रारंभ कर दिया है. डॉक्टर समीर बुधवार, 18 मई को धनबाद पहुंचे और थोड़ी देर के लिए क्लीनिक गए. गुरुवार, 19 मई से वे पहले की तरह अपने क्लीनिक में सेवा देंगे. वे जेल में बंद शूटर अमन सिंह के द्वारा रंगदारी मांगे जाने व धमकी के भय से बीते 3 मई को धनबाद छोड़ गए थे. वे UP में थे.डॉक्टर को जैसी सुरक्षा चाहिए, दी जाएगी : SSP
मीडिया से बातचीत में डॉक्टर समीर ने कहा कि पुलिस से लगातार बात हो रही थी. पुलिस के द्वारा सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया गया. इसके बाद ही वे लौटे. लौटने पर वे एसएसपी से मिले. 19 मई से रेगूलर क्लीनिक में योगदान देंगे. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की. इधर, एसएसपी संजीव कुमार ने लगातार से कहा कि डॉक्टर समीर को जैसी सुरक्षा की जरूरत होगी, उन्हें दी जाएगी. कहा कि धनबाद में कोई भी असुरक्षित महसूस करता है, तो पुलिस से संपर्क करे. सभी को सुरक्षा दी जाएगी. कहा कि आम हो या खास सभी की सुरक्षा का ध्यान रखना पुलिस का काम है.
IMA ने एक दिवसीय हड़ताल किया था
ज्ञात हो कि डॉक्टर समीर अमन सिंह के भय से 3 मई को धनबाद छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने कहा था कि जेल में बंद शूटर अमन सिंह एक माह से व्हाट्सएप से फोन कर और मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है कि एक करोड़ रूपया भेजो और प्रति माह पांच लाख दो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. पुलिस से शिकायत के बाद भी अमन सिंह के द्वारा डॉक्टर समीर कुमार को धमकी मिलती रही. जिससे डॉक्टर समीर कुमार भयभीत थे और उन्होंने धनबाद छोड़ने का फैसला कर लिया. इसके विरोध में IMA ने एक दिवसीय हड़ताल भी किया था. इसके बाद पुलिस दबाव में आई और अमन सिंह को धनबाद जेल से दुमका जेल भेज दिया गया. साथ ही अमन सिंह के कई गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. जेलर को हटाया गया और जेल अधीक्षक को भी नोटिस दी गई. डॉक्टर समीर को बॉडी गार्ड देने की बात कही गई.