धनबाद
कतरास :-पंचायत चुनाव को लेकर मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी मे दो पक्षो बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट मे सुभाष यादव घायल हो गये है.घायल व्यक्ति ने मुराईडीह पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नवीन सिंह व उसके भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया है.बरोरा थाना मामले की जांच में जुटी है.