Breaking
राहुल बोले- चीन के पुल बनाने पर सरकार का बयान विरोधाभासी, पीएम रक्षा सुनिश्चित करें
कांग्रेस ने पैंगोंग झील के पास चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने संबंधी खबरों पर सरकार की प्रतिक्रिया को विरोधाभासी बताते हुए कहा, ऐसे बयानों से कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पार्टी ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या चीन का पैंगोंग झील के निकट अवैध निर्माण भारत की भौगोलिक अखंडता पर हमला नहीं है?कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चीन पैंगोंग पर पहला पुल बनाता है। केंद्र सरकार कहती है कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। चीन उस जगह के पास दूसरा पुल बनाता है। सरकार फिर कहती है कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राहुल ने कहा, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं हो सकता। डरे हुए अंदाज में प्रतिक्रिया करने से कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए।