त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, (तृतीय चरण)2022 के तहत श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में 24 मई को मतदान संपन्न होना है। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र को विभिन्न जोन, कलेक्टर एवं सेक्टर में विभक्त किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक/ak गश्ती दल का गठन किया गया है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उपायुक्त, रमेश घोलाप ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के तत संबंधी निर्देशों का अनुपालन करें। उपायुक्त की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे से श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में तृतीय चरण से संबंधित श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जाएगी