कतरास :- आकाशकिनारी कोलियरी के विभागीय पैच के छाताबाद सड़क किनारे तीन बड़े अवैध माइंस की भराई प्रबंधन ने की.इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्रीय सीआईएसएफ बल मौजूद थे.अवैध मुहानों को खोल दिये जाने से उक्त मार्ग को खतरा उत्पन्न हो गया था.कोयला तस्कर लगातार यहां से तस्करी कर रहे थे.मौके पर कोलियरी मैनेजर अमित कुमार,अशोक कुमार, के कुमार आदि थे.