![](https://v24x7bharatnews.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-22-at-5.12.11-PM.jpeg)
राजकीय पॉलीटेक्निक, धनबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में बाघमारा एवं धनबाद प्रखंड में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो गई है।
मतगणना स्थल पर डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, सामान्य प्रेक्षक श्री अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद है।
मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार, वज्रगृह के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र के गैंगवे, बाह्य प्रवेश द्वार सहित सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के एम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग, यातायात, गश्ती दल, चिकित्सा, एंटी सबोटाज चेकिंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य प्रबंध भी किए गए हैं।