google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधधनबाद

साइबर ठगी के शिकार हुए पूर्व सैनिक रामनाथ मिश्र

 

धनबाद : कोऑपरेटिव कॉलोनी भूईफोड निवासी भूतपूर्व सैनिक
राम नाथ मिश्र के 3 बिभिन बैंको के खातो से 20 मई को 2,33,725 रुपये की साइबर ठगी करके अवैध निकासी कर ली गई। जिसका शिकायत भुक्तभोगी ने सरायढेला साइबर थाने में की है!ठगी का शिकार रामनाथ मिश्रा ने बताया कि गूगल से आईआरसीटीसी का टोल फ्री नंबर निकाल कर उस पर फोन किया गया जो नंबर साइबर अपराधियों का था साइबर अपराधियों ने चालाकी से भुक्तभोगी को एनीडेस्क एप्स मोबाइल पर डाउनलोड करवाया एवं साइबर अपराधियों ने एसबीआई , पंजाब नेशनल बैंक एवं सेंट्रल बैंक के खाते से कुल 2,33,725 रुपए की निकासी कर ली बाद में इसकी जानकारी मैसेज आने पर भुक्तभोगी को पता चला!2 दिन बीत जाने के बावजूद भी साइबर सेल को किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल नहीं हुई है आइए सुनते हैं साइबर अपराधियों के शिकार हुए सेवानिवृत् सैनिक रामनाथ मिश्रा की जुबानी।

Related Articles

Back to top button
Close