बाघमरा प्रखंड के रेन्गुनी पांचयत के मुखिया ब्रह्मदेव यादव तथा। उनके धर्म पत्नी अपने पंचायत के सभी कार्यकर्ता और वहां के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहां कि यह जीत मेरे पतिदेव ब्रह्मदेव यादव और हमारे पंचायत के सभी लोग इस जीत का श्रेय जाता है। तथा श्रीमती अनीता देवी ने कहां अपने पंचायत का जितने भी आधा अधूरा काम बचा हुआ है। अब उस काम को पूरा करूंगी। चाहे पेयजल की समस्या हो या बिजली की समस्या हो या नाली की समस्या हो या पठन-पाठन की कोई समस्या हो उसे निश्चय पूर्वक पूरा करूंगी। सबसे बड़ी बात उन्होंने यह कहा गरीब परिवार के बेटी का शादी करना उनका प्राथमिकता रहेगी। वही अपनी जीत की हार्दिक शुभकामनाएं पुरे बाघमरा प्रखंड के रेन्गुनी पंचायत के नागरिकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।