google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंड

जमशेदपुर:अपहरण के बाद हुए हत्याकांड का खुलासा, मोबाइल चोरी के शक में दोस्त ने की थी हत्या

 

जमशेदपुर :- शहर के मानगो दाईगुट्टू में हुए गुलशन चौधरी हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने गुलशन चौधरी के दोस्त सहित उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि मोबाइल और पैसों की चोरी के शक में गुलशन के दोस्त इमरान ने उसकी हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गया.मामले में सिटी एसपी विजय शकंर ने बताया कि गुलशन की हत्या के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने शव बरमद होने के बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त इमरान सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू, कांटी लगा चाकू, कांटी लगा पटरा और पत्थर बरमद किया गया है. मुख्य आरोपी इमरान गुलशन का दोस्त था.मामले में इमरान के अलावा, मोहम्मद शमशाद, परवेज अंसारी, मोहम्मद शाकिब और दानिश खां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब भी मामले की तफ्तीश कर रही हैं. उन्होंने कहा इस मामले में जो वांछित है उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी.

Related Articles

Back to top button
Close