धनबाद :-ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रोजाना हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पूर्व रेलवे के बंडेल स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग की वजह से 27 मई से दर्जनों ट्रेनें रद्द होने वाली हैं। इस बीच पूर्व रेलवे ने हावड़ा नई दिल्ली मेन लाइन के जसीडीह – शंकरपुर के बीच 29 से 31 मई तक ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा कर दी है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि जसीडीह से शंकरपुर के बीच रोड ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जहां गार्डर चढ़ाया जाएगा। इस वजह से 29 मई से 31 मई तक दोपहर 2:10 से शाम 5:10 तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को गन्तव्य के बजाय बीच के स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से लेट से खुलेंगी।