google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

भुतपूर्व बि एस एल कर्मी सीसीर कुमार दत्ता की पत्नी छंदा दत्ता बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2A आवास नं 3-040 में अकेली रहती थी जिसकी मृत्यु चार पांच दिन पहले ही हो चुकी थी।

बोकारो

भुतपूर्व बि एस एल कर्मी सीसीर कुमार दत्ता की पत्नी छंदा दत्ता बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2A आवास नं 3-040 में अकेली रहती थी जिसकी मृत्यु चार पांच दिन पहले ही हो चुकी थी।कल दिनांक 28/05 2022 की शाम को घर के अंदर से काफी बदबू आने लगी तो मोहल्ले के लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दी तत्पश्चात बोकारो सिटी थाना की मदद से पड़ोसियों के द्वारा घर के अंदर प्रवेश करने पाया गया कि छंदा दत्ता की मृत्यु चार-पांच दिन पहले हुई होगी पूरा शरीर में कीड़ा लग चुका था और शरीर से काफी बदबू आ रहा था परंतु उसके रिश्तेदार और घर वाले का पता ना होने के कारण पुलिस देर रात वापस लौट गई तत्पश्चात सुबह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी को सूचना मिलते ही छंदा दत्ता के रिश्तेदार और उसके पुत्र जो बोकारो स्टील सिटी में हॉट स्टिक मिल के कर्मचारी हैं उनका पता लगाने में जुट गए अंततः पता करते करते सेक्टर 5 में संजीव कुमार दत्ता जो उनके द्वितीय पुत्र हैं का पता चला। पूछताछ के क्रम में पता चला कि चंदा दत्ता का पड़ोसियों और परिवार के साथ अच्छा संबंध नहीं था जिसके चलते उनका खोज खबर लेने वाला चार-पांच दिन तक कोई नहीं मिला। विगत फरवरी माह 2022 में छंदा दत्ता का एक पुत्र की भी मृत्यु अचानक से हुई थी। तिरुपति संस्था एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की मदद से उनके पुत्र संजीव कुमार दत्ता और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें अरविंद कुमार, इस्लाम अंसारी, बी के सिंह, धनंजय सिंह रवि रौनक का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button
Close