google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingधनबाद

तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो बना काल ओवरटेक करने के चक्कर में ठेला को मारी टक्कर

चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा चकमा देकर चालक फरार

 

 

 

ईस्ट बसूरिया ओ पी अंतर्गत झारखण्ड पब्लिक स्कूल के समीप उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ओवरटेक कार्नेबके क्रम में ठेला गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
झारखण्ड पब्लिक स्कूल के सामने एक गुपचुप का ठेला खड़ा था। एक युवक गुपचुप खा रहा था। तभी रंगुनी की ओर से आ रहा तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो एक ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में ठेला को अपने चपेट में ले लिया।
ठेला गाड़ी बगल के खेत में जा गिरा। गुपचुप खाने वाला युवक स्कॉर्पियो के टक्कर से बीच सड़क पर जा गिरा।
ठेला को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो का चालक बहार निकला और भाग निकला। स्थानीय लोगों ने चालक का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया।
स्थानीय लोग चालक को घटना स्थल पर ले कर आया।
स्कॉर्पियो द्वारा ठेला को टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर सड़क के दूसरी ओर एक दस साल के बच्चे को अपने चपेट में लिया। जिसे बाद में स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर बहार निकाला गया और इसी का फायदा उठा कर चालक एक बार फिर फरार हो गया।
घटनाबके बाद स्थानीय लोगों ने ठेला चालक मेघलाल को संभाला और सदकंपर गिरे राज हरी कोंसदकंसे उठा कर किनारे किया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से मेघलाल , राज हरी और छोटू नमक युवक को अस्पताल भेजा गया।

देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की सुचना पाकर लगभग आधा घंटा बाद ईस्ट बसूरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त क्र थाना ले आई।
ईस्ट बसूरिया पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और रास्ता को खुलवाया।

स्कॉर्पियो के धक्के से राज हरी नमक युवक की मौत हो गई। राज हरी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।
स्कॉर्पियो के चपेट में आये दस वर्षीय छोटू नामक बच्चा की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक बार फिर तेज रफ़्तार वहां काल बनकर सड़क पर दौड़ी और एक युवक की जान लील ली। दो गंभीर अवस्था में इलाजरत है।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close