रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी रहे गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने फिर से एक नया ट्वीट कर पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। इस बार सांसद ने दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे झारखंड मंत्रिमंडल को बुलाया है।
निशिकांत ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार की माइनिंग पॉलिसी, शराब पॉलिसी, सभी विभाग के ट्रांसफर व पोस्टिंग पॉलिसी, स्मार्ट सीटी पॉलिसी, उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया