झारखंड
गो रक्षा दल की ओर से बच्चों के बीच किया चप्पलों का वितरण
धनबाद :- गौ रक्षा दल की और से गौ माता की लंबी उम्र और बारिश का मौसम को देखते हुए आज बरवाड़ा धुर्वाडीह बस्ती मैं गरीब बच्चों और उनके माताओं के बीच चरण पादुका दान किया गया। और गौ रक्षा दल के सदस्य सूरज सिन्हा ने कहा ऐसे गरीब बच्चे को आगे इसी तरह आर्थिक मदद करता रहूंगा ताकि कोई भी गरीब बच्चा भूखे नहीं रहे। इस मौके पर गौ रक्षा दल के तमाम सदस्य उपस्थित थे।
सूरज सिन्हा फ्रूती कुमार अनीश साव तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित हुए।