बिग ब्रेकिंग:-सेना बहाली अग्नीपथ योजना के विरोध में भूली के युवाओं ने झारखंड मोर बाईपास रोड मैं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
इस विरोध प्रदर्शन से आज परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। तत्पश्चात भूली थाना प्रभारी की सूझ-बूझ से आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर आंदोलन को समाप्त किया
भूली:- केंद्र की सेना बहाली अग्निपथ योजना के विरोध में आज तीसरे दिन भी भारी संख्या में भूली के युवा सड़क पर उतर आए। और भूली बायपास रोड और भूली धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । और टायर जलाकर विरोध जताया गया। रविवार 19 जून को भारी संख्या में युवा ने भूली मुख्य मार्ग बाईपास रोड भूली से धनबाद जाने वाले रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दीया। वही मौके पर भूली थाना प्रभारी नंदू पाल अपने दल बल के साथ पहुंच कर उग युवा को समझा-बुझाकर सड़क जाम से मुक्त कराया। यह आंदोलन लगभग आधे घंटे तक चला। वहीं भूली थाना की और से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वही भूली के युवा ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जताया।