धनबाद मे आइसा और एस एफ आई के संयुक्त तत्वधान मे धनबाद रणधिर वर्मा चौक से हटिया मोड़ तक रैली निकाली गई

धनबाद
आज दिनांक 19जुन को अग्निपथ के विरोध मे लेफ्ट छात्र संगठन के झारखंड बंद के अह्वान पर धनबाद मे आइसा और एस एफ आई के संयुक्त तत्वधान मे धनबाद रणधिर वर्मा चौक से हटिया मोड़ तक रैली निकाली गई उसके बाद रणधिर वर्मा चौक पर मोदी और राजनाथ का पुतला फुंका गया लेफ्ट छात्र संगठन मांग करती है कि चार साल वाला अग्निपथ नही युवाओ को स्थाई रोजगार दो
केन्द्र सरकार छात्र _ युवाओ के सपनो से जो खिलवाड़ कर रही है ये करना बंद किया जाय और छात्रो को समुचित शिक्षा व्यवस्था तथा युवाओ को नियमित व स्थाई रोजगार मुहैया कराई जाए
छात्र संगठन अग्निपथ का पुरजोर विरोध करती है और ये जब तक वापस नही हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा मौके पर आइसा से संयोजक ज्ञानोदय गोर्की , विर भगत गोविंदपुरी , मिडिया प्रभारी अजरानी निशानी , किरण आदि तथा एस एफ आई से जिला कमिटि सदस्य निरज पासवान , कुंदन पासवान , सूमित पासवान , रवि कुमार एवम् अविभावक के तौर पर भाकपा माले से नगर सचिव नकूलदेव सिंह , कृष्णा सिंह , जमुना प्रसाद, आदि मौजूद थे