बिहार में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 6 मौतें भागलपुर में हुई हैं. वहीं, वैशाली में 3, खगड़िया में 2 और बांका में 2 लोगों की मौत की जानकारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.