जामताड़ा || साइबर ठगी करने वाले शातिरों ने अपना शिकार फांसने के लिए ठगी के तरीकों में बदलाव कर दिया है इस बात का खुलासा शनिवार को देर रात जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए पांच शातिरों से पूछताछ के दौरान हुआ ये शातिर केवाइसी अपडेट, लोन इएमआइ भुगतान, बिजली बिल भुगतान, गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर विभिन्न गिफ्टर एप साइट्स के जरिए कैश बैक का आफर देकर और विभिन्न इ कामर्स कंपनियों के इ पेमेंट कस्टमेयर केयर नंबर की जगह अपना नंबर डालकर इन दिनों धड़ल्ले से दर्जनों लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे पुलिस की टीम के अजय कुमार और पुलिस निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में छापेमारी कर इन आरोपितों को नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से धर दबोचा गया
गिरफ्त में आए ये आरोपित नारायणपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला बहियार एवं धरमपुर में छापेमारी के दौरान पकड़ में आए पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपित तनवीर अंसारी गांव पलटा और असगर अंसारी व सज्जाद अंसारी जेरुवा का रहनेवाला है जबकि सारी और शहबाज अंसारी धरमपुर गांव का रहने वाला है छापेमारी के दौरान इकबाल अंसारी, इरफान और फारूक अंसारी मौके से भाग निकला पुलिस इन तीन शातिरों की तलाश में छापेमारी कर रही है गिरफ्त में आए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से दस मोबाइल, 20 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और 10 बाइक जब्त की है पुलिस टैक्निकल सेल की टीम आरोपितों से जब्त मोबाइल की जांच कर रही है, ताकि इनके द्वारा अबतक ठगी के शिकार बने लोगों को पता लगाया जा सके।