रांची :-झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दुमका सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के न्यायिक अधिकारी धीरेंद्र मिश्रा को बर्खास्त करने की सिफारिश किये जाने की सूचना है. हाईकोर्ट से जुड़े पुख़्ता सूत्रों के अनुसार न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा पर एक बिल्डर से बातचीत करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार जिस बिल्डर से न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने फ़ोन पर बातचीत की, उसका केस उन्हीं के न्यायालय में लंबित था. सूत्रों के अनुसार बिल्डर और जज की बातचीत का पूरा ब्योरा हाईकोर्ट को मिल गया है. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से हाईकोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा को सस्पेंड किये जाने की सिफारिश की