google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादबिहार

भूली ओपी से बाइक चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

 

V भारत रिपोर्ट राजकुमार सिंह एवं विश्वजीत सिन्हा

भूली —- भूली ओपी से 2 दिनों पूर्व बाइक चोरी के आरोपी में पुलिस जिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। वह शनिवार को दिनदहाड़े पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा में चूक हुई। और अपराधी थाना से फरार हो गया। वही भूली ओपी से बाइक चोर की भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही की चर्चा का बाजार गर्म है। घटना को लेकर बताया जा रहा कि नया बाजार के रहने वाले शहबाज का भाई सरफराज बाइक लेकर भूली के अमन सोसायटी गेट न, 4 से बाइक चोरी हुई। 17 जून को चोरी हुआ बाइक नया बाजार कबाड़ी पट्टी में बेचने की कोशिश की गई। जहाँ बाइक मालिक को पता चला तो मौके पर पहुँच। बाइक चोर को बैंक मोड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। बैंक मोड पुलिस ने मामला भूली ओ पी क्षेत्र का बता कर चोर को भूली पुलिस को सौंप दी। भूली पुलिस बाइक चोर राजेंद्र महतो से पूछ ताछ कर अन्य मामलो मैं संलिप्तता का पता लगा रही थी। इसी बीच 18 जून की रात को राजेंद्र महतो पुलिस को चकमा देकर भूली ओ पी से फरार हो गया आपको बता दें। राजेंद्र महतो भूली बस्ती का रहने वाला है। राजेंद्र महतो अपने मामा के घर पर रहता था।

भूली थाना प्रभारी ने कहा मामला होगा दर्ज
नंदू पाल
भूली ओ पी परिसर से बाइक चोरी का आरोपी राजेंद्र महतो के चकमा देकर भागने की घटना में भूली ओ पी प्रभारी नंदू पाल ने बताया कि ओ डी चेंज के समय थोड़ी देर के लिए कम कर्मी थे। जिसका फायदा राजेंद्र महतो ने उठाया और भाग निकला। राजेंद्र महतो के संभावित ठिकानो की जाँच की जा रही है। बहुत जल्द राजेंद्र महतो हिरासत में होगा। राजेंद्र महतो पर फिर से मामला दर्ज किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close