पटना :-बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर पुलिस ने गुरु रहमान खान समेत पांच कोचिंग संस्थानों के आठ ठिकानों पर छापेमारी की है।
आयकर विभाग ने मशहूर कोचिंग टीचर गुरु रहमान, खान सर समेत पांच कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा है। पांच कोचिंग के आठ ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मारी गई है। राजधानी पटना के अलावा मसौढ़ी, मुजफ्फरपुर, पुनपुन और आरा जिले में भी कोचिंग संचालकों के यहां छापेमारी की गई है। नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर बिहार में फैली हिंसा के बाद से छात्रों को भड़काने के शक में कई कोचिंग संस्थान सरकार की रडार पर आ गए हैं।