कतरास
प्रतिभा को सम्मान आज राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय मैं दसवीं में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले हैं तीन छात्रा एवं जीएनएम स्कूल मैं सबसे ज्यादा दसवीं में अंक प्राप्त करने वाले हैं दो छात्रा एवं एक छात्र को उपहार देकर एवं स्वामी विवेकानंद का किताब देकर सम्मानित किया एवं स्कूल के सभी टीचर को भी मिठाई खिलाकर टीचरों का सम्मान किया डॉ स्वतंत्र कुमार एवं मधुबाला जी ने बच्चों से कहा आप सही मार्ग पर चलें अपने माता पिता संस्थान का नाम को और निखारे और कहीं भी अगर ऐसा लगता है कि हमारे सहयोग की मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो हम हमारा परिवार सदैव आप सभी के साथ खड़ा है। महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के आनंद खंडेलवाल ने बच्चों से कहा कि आप इसी तरह मार्ग पर चलते रहें और बीच-बीच में स्वामी विवेकानंद के पुस्तकों से एक मजबूती प्राप्त करें ताकि देश समाज का नाम और ज्यादा निखरे और मजबूत हो जीएनएम हाई स्कूल की मैडम प्रिंसिपल ने कहा की उसी तरह का सम्मान हमारे स्कूल हमारे बच्चों को मिलता रहे हमारे स्कूल के बच्चे आज प्राइवेट स्कूल की तुलना में मजबूती से बढ़ रहे हैं एवं दोनों ही स्कूल की प्रिंसिपल ने धन्यवाद दिया एवं यह कहा कि अगर कभी भी मार्गदर्शन की जरूरत हो स्कूल में तो आपका कुछ समय हमें मिले ऐसी कामना है।