झारखंड
लातेहार डीसी के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और उनके समर्थकों को लातेहार पुलिस ने चंदवा के पास हिरासत में ले लिया ।प्रतुल शाहदेव को गिरफ्तार करके आईबी,चंदवा में रखा गया है।ज्ञातव्य हो कि चंदवा के अनिल गंझू की दो बेटियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से 15 दिन पूर्व हुई थी।उसी समय सत्यानंद भोक्ता ने ₹ 50,000 मुआवजा देने की घोषणा की थी।लेकिन मुआवजा 15 दिन बाद भी नहीं मिला।इसी वादाखिलाफी के खिलाफ प्रतुल शाहदेव आज अपने समर्थकों के साथ दी DC लातेहार के कार्यालय के समक्ष धरना देने जा रहे थे।
पृष्ठभूमि
चंदवा के परसाई गांव के निर्धन अनिल गंझू के दो बेटियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से 15 दिन पहले हो गई थी। मौत के अगले दिन उसके घर पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 24 घंटे में ₹50000 मुआवजा दिलाने का वादा किया था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एक धेला भी उसे नहीं मिला।
इसी को लेकर प्रतुल शाहदेव आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार डीसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने गंझू,भोक्ता समाज के लोगों के साथ लातेहार जा रहे थे।लेकिन पुलिस ने चंदवा में ही उन्हें रोककर जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और अभी तक प्रतुल को आईबी में ही नजरबंद रखा गया है समर्थकों के साथ