आजादनगर वार्ड नंबर 17 में आषाढ़ी पूजा की धूम। श्री श्री माता शीतला मंदिर कमिटी आजादनगर के तत्वावधान में वार्षिक आषाढ़ी पूजा आजादनगर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। माता शीतला के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है चारों तरफ घर घर में माता शीतला की पूजा की तैयारी चल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों का मन्दिर में सुबह से ही तांता लगा हुआ है। मन्दिर कमिटी महीनों से तैयारी में लगकर पूजा को सफल बनाने में लगे रहते हैं। महिला कमिटी की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। महिला गणों में माता के प्रति इतनी श्रद्धा रहती है कि भजन कीर्तन का दौर सुबह शाम महिनों से करते रहते हैं। सबसे पहले माता का डाला निकालकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ मन्दिर पहुंचती है। और पंडित जी वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ माता शीतला का पूजा अर्चना करवाते हैं। गजब का उत्साह देखने को मिलता है। पंडित जी के वैदिक उच्चारण से गांव में सुख शांति समृद्धि की कामना की जाती है। इस पूजा में मन्दिर कमिटी का साथ पूरे गांव के लोग देते हैं। वार्षिक आषाढ़ी पूजा में जो माता के दरबार में मांगता है उसकी हर मांग पूरी होती है।