धनबाद पुलिस की ओर से साइबर क्राइम की अब ऑनलाइन शिकायत cybercrime.gov.in के पोर्टल में जाकर कर सकते है। सबसे पहले कंप्लेंट फाइल में जाएं। यहां जाने के बाद राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल के नियम के शर्तों को स्वीकार करें। यहां एक्सेप्ट करते ही स्क्रीन पर दो ऑप्शन आएंगे। पहला साइबर क्राइम महिला और बच्चों से संबंधित कोई दूसरा अन्य साइबर क्राइम की रिपोर्ट। जरूरत के हिसाब से ऑप्शन कर अंदर जाए। जहां न्यू यूजर लॉगइन करें। इसके बाद ऑप्शन में अपना राज्य, लॉगइन आईडी के स्थान पर अपना ईमेल आईडी भरे। मोबाइल नंबर भरने के बाद इसमें ओटीपी आएगा। ओटीपी सबमिट करते ही शिकायत पोर्टल में प्रवेश कर जाएंगे। टोल फ्री नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।