महाआरती देखने गए व्यक्ति की चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ
राजेंद्र सरोवर बेकारबांध के पास से स्प्लेंडर प्लस बाइक की चोरी

धनबाद जिला के राजेंद्र सरोवर बेकार बांध के पास से बाइक चोरी की घटना आई सामने
![]()
![]()
![]()
बाइक मालिक गाँधी नगर जी एस रेजीडेंसी धनबाद निवासी बिपिन कुमार का कहना है की गत सोमवार 18 जुलाई 22 को करीब रात्रि 8 बजे राजेंद्र सरोवर बेकार बांध के पास गाड़ी खड़ी कर महा आरती देखने चले गए थें उसी क्रम बाइक संख्या (जे एच 10 बी एस 3922) चोरी हो गइ ! जिसकी लिखित शिकायत धनबाद थाना में दी गई ! स्वयं की कोशिश करने हेतु एवं धनबाद प्रशासन द्वारा भी काफी खोजबीन करने के बाद भी दो पहिये वाहन का अता -पता नही चल पाया है ! वही धनबाद प्रशासन द्वारा बाइक मालिक को आश्वासन दिया की बाइक चोरी की घटना को लेकर प्रशासन खोजबीन में जुट चुकी है ! जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी तत्व के लोगों का पर्दाफास करने की कोशिश करेंगे !