
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज बलियापुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उपायुक्त ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) तथा बलियापुर के लालडीह के पास निर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया।बलियापुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकरी योजनाओं का निरीक्षण किया तथा योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बलियापुर के लालाडीह में बन रहे अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।इसके बाद उपायुक्त सिंदरी के हर्ल भी पहुंचे। वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हर्ल प्रबंधन के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की।इस दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह, डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।