google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंड

केंदुआ के सौरभ सिंह के घर तीन राउंड फाइरिंग से दहशत,रिश्तेदारों पर गोली चलाने का लगाया आरोप

 

 

धनबाद :जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर स्तिथ बरारी कोक न्यू सेंटर मे अहले सुबह करीब 04:30 बजे सौरभ सिंह के घर एवं स्कोर्पियो गाड़ी संख्या JH10 BA 4631 पर लगभग 3 राउंड फायरिंग होने का मामला सामने आया है.इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.फायरिंग की आवाज सुनकर सौरभ एवं उसके परिवार वाले बाहर निकले तो हमलावर भाग खडे हुए .सौरभ ने गोली चलाने का आरोप अपने ही रिश्तेदार विनय सिंह के पुत्र विकास सिंह और उसके साथी सोनू सिंह एवं अन्य 4 अज्ञात लोगों पर लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर जांच कर रही है.मौके से दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया.घटना के बाद से सौरभ सिंह का पूरा परिवार दहशत में है.

Related Articles

Back to top button
Close