google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

गोलकडीह में जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा लगाने के खिलाफ बीसीकेयू मासस ने किया प्रतिरोध सभा

 

 

*झरिया (धनबाद):* बस्ताकोला क्षेत्र के गोलकडीह डंप के पास जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा लगा देने के विरोध में दूसरे दिन रविवार को बीसीकेयु व मासस ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में गोलकडीह डंप के पास जुलुश निकाल कर प्रतिरोध सभा किया. इस दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जिला प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई किया है .सीके साइडिंग बंद होने के कारण 246 असंगठित मजदूर बेरोजगार हो गए. वहीं आसपास रहने वाले हजारों लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. बिना नोटिस के साइडिंग बंद करने पर आंदोलन की सूचना बीसीसीएल वा जिला प्रशासन को पहले ही दे दिया गया था. बावजूद एकतरफा कार्रवाई करते हुए 144 धारा लगाना पूरी तरह गलत है. धारा 144 से मजदूर घबरावे नहीं. यह रोजी रोटी की लड़ाई है . सीके साइडिंग में वैकल्पिक व्यवस्था प्रबंधन को करना होगा. साथ ही विस्थापन से पहले पुनर्वास भी करना होगा. प्रबंधन व ठेकेदार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी .प्रशासन मजदूरों पर केस कर डराना चाहता है. लाल झंडा के कार्यकर्ता जेल जाने व संघर्ष करने से नहीं डरते हैं. आंदोलन को आखरी मुकाम तक ले जाया जाएगा .अरूप चटर्जी ने बताया कि 4 अगस्त को सीएमडी ने वार्ता के लिए कोयला भवन बुलाया है. बीसीकेयू केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आंदोलन से पहले जिला प्रशासन व बीसीसीएल को पत्र दिया था. डीजीएमएस व वन विभाग से बिना एनओसी के साइडिंग में ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कोई कार्य वार्ता नहीं कराई गैरकानूनी तरीके से साइडिंग को बंद कर दिया. कानून तोड़ने वाले का जिला प्रशासन मदद कर रहा है. मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराएंगे. तत्काल डिस्पैच ठप रहेगा. मौके पर मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ,राजेंद्र पासवान ,कामता पासवान ,सपन पासवान, नरेंद्र निषाद ,कुंदन पासवान ,प्रजा पासवान, राम प्रसाद यादव ,हरेराम पासवान ,सुरेंद्र वर्मा ,चांदो चौहान, नरेश निषाद, राजेश बीरूआ, राजेश पासवान, सीमा देवी ,आशा वर्मा आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
Close