धनबाद
ग्रामीण एकता मंच गोपालीचक(करकेंद) के बैनरतले पेड़ो की कटाई के विरोध मे मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व मे पदयात्रा सह धरना के कार्यक्रम मे अपने समर्थको के साथ पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा ने कहा कि बी० सी० सी० एल पी० बी० एरिया के द्वारा अंधाधुंध पेड़ो की कटाई की जा रही है इस अविलम्ब रोक लगे नही तो प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया जायगा, मंच का सफल संचालन समाजसेवी सह मंच के सदस्य उदय तिवारी ने किया, मौके पर मंचासीन समाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल, राज आनंद सिंह, राजीव शर्मा, पार्षद देवाशीष पासवान, महावीर पासी, भानु प्रताप, कमलेश उपाध्याय, राजेश खेमका, गोपाल गुप्ता, विनय पासवान, संतोष वाउरी, भोला शर्मा, मुन्ना सिंह,उप प्रमुख मनीषा सिह सुनीता देवी, इंदु देवी, सुमित्रा देवी, पंकज दुबे आदि सैकड़ो महिला पुरूष शामिल थे.