जमशेदपुर पुलिस लाइन ट्रिपल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला पुलिसकर्मी सबिता का दूसरा प्रेमी उसका दूर का रिश्तेदार था, जो उससे शादी करना चाहता था. लेकिन आरोपी रामचंद्र को यह पसंद नहीं था. क्योंकि वह सबिता से प्यार करता था और शादी करना चाहता था. इसी विवाद में उसने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी सविता, उसकी मां और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. महिला पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपी वाहन चालक रामचंद्र जामुदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामचंद्र जामुदा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
एसएसपी ऑफिस में सविता हेम्ब्रम ड्यूटी करती थी और इसी जगह एसएसपी के निजी चालक रामचंद्र जामुदा से उसकी भेंट हुई. दोनों मे दोस्ती हुई. दोस्ती इतनी गहराई कि सबीता को रामचंद्र ने पुलिस लाइन में अपना क्वाटर दे दिया. जिसमें सबिता अपनी बेटी और मां के साथ रहती थी. दिन और रात कभी भी रामचंद्र सविता के घर आया जाया करता था. कभी कभी तो वह रात में सबिता के घर में ही ठहर जाता था. रामचंद्र सविता से प्रेम करता था. लेकिन कुछ दिनों से रामचंद्र को सविता पर शक हुआ कि वह किसी दूसरे शख्स से फोन पर बात करती है. वह शख्स सविता के दूर का रिश्तेदार था.
रामचंद्र ने फैसला कर लिया कि वह दूसरे प्रेमी को रास्ते से हटा देगा. इसके लिए प्लान बनाया. हत्या के लिये वह लोहे का रड सबिता के घर छुपा रखा था कि जैसे ही दूसरा प्रेमी उसके घर आयेगा वह उसकी हत्या कर देगा. लेकिन 19 जुलाई की रात कुछ अलग ही हुआ. रामचंद्र 19 जुलाई की रात सबिता के घर पहुंचा और उसी रात को सबिता के साथ उसकी अनबन हो गई. गुस्से में रामचंद्र ने घर में छुपाये लोहे के रड को निकालकर उसके सिर पर वार कर दिया. सविता की बेटी बीच-बचाव करने आयी तो उसकी भी रड से मारकर हत्या कर दी और अंत में सविता की मां को भी मार डाला. फिर घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया. घटना को आधी रात को अंजाम दिया. जिससे इसकी भनक आसपास के रहने वाले लोगों को नहीं लगी.
सविता के कमरे से मिले मोबाइल की जांच के बाद पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता पाई. पुलिस के मुताबिक सबिता का दूसरा प्रेमी उसका दूर का रिश्तेदार था, जो उससे शादी करना चाहता था. लेकिन आरोपी रामचंद्र को यह पसंद नहीं आया. सविता के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.