पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में जोरदार बारिश हुई है। जयपुर में 24 घंटे में 100 मिमी बारिश होने से सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। यहां सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा 130 मिमी पानी कोटा के लाडपुरा में गिरा। गुजरात में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश और बिहार में कई जगह तेज बारिश हुई है।