जोनल कमांडर के निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड
लातेहार के केरी जंगल से पुलिस ने टीएसपीसी के प्रताप गंझु उर्फ महादेव गंझु को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने हजारों ज़िंदा गोली, लगभग तीन दर्जन बम, देशी पिस्टल,वॉकी टॉकी सहित अन्य सामान बरामद किया है।