पार्टी आलाकमान के बुलावे पर बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली से फोन आने पर श्री मरांडी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विमान से दिल्ली रवाना हो गये. इसी विमान में श्री मरांडी के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी दिल्ली गये. इधर रांची ब्यूरो के अनुसार, श्री मरांडी दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से भेंट करेंगे.
*राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि भाजपा झारखंड में राजनीतिक भविष्य तलाश रही है और आनेवाले दिनों में झारखंड की राजनीति नयी करवट ले सकती है. मालूम हो कि श्री मरांडी का तिसरी में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद रांची जाने का कार्यक्रम था. अचानक फोन आया कि उन्हें आज ही दिल्ली आना है. श्री मरांडी के साथ तिसरी से देवघर तक भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर एवं निजी सचिव राजेंद्र तिवारी भी गये