जोड़ापोखर के जीतपुर ग्राउंड के समीप आज सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ और 15 ड्रम शराब जब्त कर नष्ट किया गया. विभाग को सूचना थी कि इस क्षेत्र में कई लोग महुआ शराब चुआने का काम कर रहे है. उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी कर प्लास्टिक के पंद्रह ड्रम में भरकर रखे 1000 किलो जावा महुआ को जब्त कर नष्ट कर दिया. करीब डेढ़ हजार लीटर शराब भी नष्ट कर दी गई. शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस कई उपकरण ले आई है. स्थानीय लोगो ने कहा कि लगातार छापेमारी से इस कारोबार पर अंकुश लग सकता है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन कौशल ने बताया कि संलिप्त लोगों को पहचान कर एफआईआर दर्ज होगी. पहले भी कई मामले दर्ज किये गए है. छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर महेश कुमार दास और कुंदन कौशल आदि शामिल थे.