धनबाद : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा और राउंड टेबल इंडिया के द्वारा आज रविवार की सुबह बाल कावड़ यात्रा निकाला गया । जहां नन्हे-मुन्ने छोटे छोटे बच्चे गेरुआ रंग के कपड़े हाथों में कावर लिए कांवरिया के रूप में नजर आए। यात्रा में कई बच्चे शिव के रूप भी धारण किए हुए थे, नजारा मनमोहक रहा । यात्रा बोल बम और जय शिव के नारों से गूंजता रहा। बच्चे के साथ उनके परिजन भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत चिरकुंडा बराकर नदी से जल कावर में लेकर किया गया। जिसके बाद कंधे पर कवर लेकर बच्चे पदयात्रा करते हुए नदी से चिरकुंडा स्थित शिव मंदिर पहुचे जहां बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया। मंच के अध्यक्ष प्रणव गढियांन ने बताया कि आजकल के बच्चे सनातन धर्म को भूल रहे हैं बच्चों में सनातन धर्म की जानकारी होना अति आवश्यक है। बच्चे सनातन धर्म को जाने हिंदू देवी देवताओं को पहचाने जिसको लेकर सावन के पावन महीना को देखते हुए बाल कावड़ यात्रा निकाला गया है। यात्रा के माध्यम से बच्चों में यह ज्ञान दिया गया है कि किस तरह सावन के महीना में लोग गंगा नदी से जल उठा कर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित करते हैं। आजकल बच्चे सनातन धर्म के देवी-देवताओं को भूल रहे है जिसको लेकर बाल कावड़ यात्रा के रूप में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष प्रणव गढ़यांन, राउंड टेबल इंडिया अध्यक्ष नितिन खेमानी, प्रिया गढ़यांन, उमंग चौधरी ,अभिषेक गढ़यांन,
पंकज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, विपुल शर्मा, अनुराग गढ़यांन,शीजल गढ़यांन आदि का भरपूर सहयोग रहा।