रायपुर:-
छत्तीसगढ़ की राजधानी के माना थाना क्षेत्र स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर एक नोटों से भरा बैग लावारिस मिला। जिसे यातायात आरक्षक निलाम्बर सिन्हा ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करते हुए उक्त बैग को थाने में जमा की है।
बता दें कि कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा सुबह साढ़े 8 बजे एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर आरक्षक को एक सफेद रंग का बैग मिला, जिसे खोलकर चेक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नगदी नोट मिले।