मेदिनीनगर 24 जुलाई आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की हुसैनाबाद अंचल का सम्मेलन

मेदिनीनगर 24 जुलाई
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की हुसैनाबाद अंचल का सम्मेलन कामरेड बंशी ठाकुर के अध्यक्षता में डंडीला पंचायत के ग्राम इंटबांध में हुई और संचालन कामरेड भोला सिंह ने किया। सम्मेलन का उदघाटन राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी जी जनता से जो भी वादा करके गदी पर बैठे उसमें आम जनता के हित में एक भी काम नहीं हुआ। मंगहाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है याहां तक कि जरूरत के खाने वाला वस्तु में भी जीएसटी लगाकर जनता को भूखमरी के लिए छोड़ दिया गया है। मोदी जी के राज में उनके चहेते कारपोरेट मित्र मालोमाल एवं जनता कंगाल हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में मंगहाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि हुसैनाबाद अंचल में सिर्फ बाबुओ का विकास तेजी से हुआ गरीबों एवं दलितों की दयनीय है पंचायत डंडीला के ग्राम इंटबांध और इसके अगल -बगल के ग्राम में पक्की सड़क भी नहीं बना हुआ है। नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर पलायन होना पड़ता है रोजगार देंगे वाला एक मात्र जपला सिमेंट फैक्ट्री भाजपा के बड़े नेताओं के कारन आज स्क्रिप्ट के भाव बिक गया। जिला कमेटी सदस्य भोला सिंह ने कहा कि पुरे हुसैनाबाद अंचल भीषण आकाल के चपेट में है सरकार को जल्द आकाल छेत्र घोषित किया जाय।सभा को सदर प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो ने संबोधित किया।अंत में सर्व सम्मति से गणेश राम हुसैनाबाद का अंचल सचिव निर्वाचित हुए एवं सहायक सचिव के रूप में बंशी ठाकुर,सुदामा ठाकुर को चुना गया कोषाध्यक्ष भोला सिंह को बनाया गया।सभा में सरयु सिंह, उमेश सिंह,राम प्रवेश राम,भीम प्रजापति,राज कुमार विश्वकर्मा, कुलपति पंडित,छढु परहिया,अजीत सिंह, रामनाथ परहिया, सहित कई लोग उपस्थित थे।