google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंड

यूपी पुलिस पहुंची बरोरा थाना, हथियार तस्करी के आरोपी का किया एड्रेस सत्यापन

 

धनबाद: यूपी के सारनाथ थाना की पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप जुलाई के प्रथम माह में अंतरप्रांतीय गिरोह के चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 50 हजार रुपये, चार पिस्टल, सात मैगजीन, पांच मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गए थे. गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला सुमित कुमार शामिल था. रविवार को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अपराधी सुमित कुमार द्वारा बताए गए एड्रेस का सत्यापन करने सारनाथ (उत्तर प्रदेश) थाना की पुलिस बरोरा थाना पहुंची है. यूपी पुलिस के समक्ष इसने कई शहरों में हथियार बेचने की बात स्वीकारी है. जिसमें धनबाद भी शामिल है. लेकिन बरोरा थाना में इसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Rural : डुमरिया की आस्ता घाटी में पिकअप वाहन पलटा, 35 मजदूर घायल

यूपी के सारनाथ थाना से आये साक्षर पुलिस त्रिलोकी भारद्वाज ने बरोरा पुलिस के सहयोग से सुमित कुमार के एड्रेस का सत्यापन के लिए छानबीन किया. प्रथम छानबीन में पता चला है कि सुमित स्व जनार्दन सिंह का पुत्र है. स्व जनार्दन सिंह बीसीसीएल कर्मी थे. लगभग 10-12 साल पहले रिटायर होकर यहां से चले गए है. ये बरोरा न्यू क्वार्टर ( अपर मंदरा के समीप) रहते थे. लेकिन पिता के रिटायरमेंट के बाद भी सुमित अपर मंदरा में रहता था. कुछ चर्चित लोगो के बीच इसका उठना बैठना था.

Related Articles

Back to top button
Close