पर्यावरण ही नहीं जीवन में भी छाएगी हरियाली : एसपी

  1.  

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

— रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने 75 वां आजादी का अमृत उत्सव पर किया पौधरोपण

रामगढ़

पौधा सिर्फ वातारण को स्वच्छ और क्षेत्र को हरा भरा नहीं करता बल्कि यह आपके जीवन में भी हरियाली लाता है। आप जहां रहते है वह क्षेत्र जब हरा भरा रहता है तो स्वतः आपका मन प्रफुल्लित हो जाता है। इसलिए हर इंसान को जहां भी पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रेस क्लब रामगढ़ का यह महाअभियान जिले के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उक्त बातें रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने प्रेस क्लब रामगढ़ में आयोजित पौधरोपण अभियान को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब रामगढ़ में उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन अभियान में हिस्सा बनने का मौका दिया इसके लिए वे पीसीआर के आभारी हैं। मौके पर क्लब के अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के शामिल होने पर खुशी जताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम से पहले पुलिस अधीक्षक का स्वागत क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह और सदस्य प्रदीप राज बबलू ने बुके देकर किया। स्वागत अभियान के बाद क्लब परिसर में एसपी पीयूष पांडेय, रोटरी क्लब के वरीय पदाधिकारी प्रवीण राजगढ़िया, राहुल राजगढ़िया, करुणा राजगढ़िया, प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव योगेंद्र सिन्हा, संयुक्त सचिव दीपक साहू, कोषाध्यक्ष तरुण बागी, कार्यकारिणी सदस्य दुर्वेज आलम, मो वलीउल्ला, दिनेश कुमार, विनीत शर्मा के अलावा प्रदीप राज बबलू, दिलीप सिंह, संजय शुक्ला, प्रदीप कुमार दीपक, अंकित कुमार, सौरभ नारायण सिंह, श्रीकांत कुमार, धनेश्वर कुंदन, हीरा सिंह, एमडी अयूब, केतु सिंह, राजू रजवार, विनोद मुंडा, मो वजाहत, धीरू कुमार आदि ने भी बारी-बारी से पौधा लगाया।