google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingबिहार

छपरा में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, छह की मौत

छपरा में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, छह की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, जानें पूरा मामला,
छपरा। बड़ी और दुखद खबर बिहार के छपरा जिले से आ रही है, जहां एक पटाखा कारोबारी के घर पर विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। घर ढह गया।
मामला छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग गांव का है, जहां पटाखा कारोबारी शबीर हुसैन के घर पर विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। घर से अभी तक 8 घायलों को भी बाहर निकाला गया है।
वहीं, मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी खबर है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। घर नदी किनारे स्थित था, जिसमें घर का एक बड़ा हिस्सा ढहकर गिर गया।
मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक मरने वालों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि उस मकान में और बगल वाले घर में हादसे के वक्त 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो मलबे के नीचे दब गए।
जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसमें पटाखे बनाने का काम होता था। अचानक घर में विस्फोट हो गया। घर में लगातार करीब एक घंटे तक विस्फोट होते रहे। इसकी वजह से पुलिस-प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग उस मकान के पास भी नहीं जा सके।
छपरा जिले के एसपी संतोष कुमार ने कहा छपरा में हुई इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं। धमाका किस वजह से हुआ हम फिलहाल इसकी जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बॉम्ब डिस्पोसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close