कतरास स्टेशन रोड स्थित मुरारी लाल सोनी की दुकान श्रीश्री सती सावित्री ज्वेलर्स में चोरी

धनबाद:-कतरास स्टेशन रोड स्थित मुरारी लाल सोनी की दुकान श्रीश्री सती सावित्री ज्वेलर्स में चोरी की वारदात हुई. चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस कर चोरी की. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस पहुची और छानबीन शुरू कर दी है.कितने की चोरी हुई. इसका आकलन नहीं मिल पाया है.